Edited By Gourav Chouhan, Updated: 02 Dec, 2022 07:08 PM

पानीपत विजिलेंस टीम ने भी एक रिश्वतखोर कर्मचारी को काबू किया है। 6 हजार रुपए रिश्वत के साथ बिजली निगम के एएफएम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
पानीपत(सचिन): भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के दावों के बीच आए दिन रिश्वतखोरी की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि इस दौरान कई भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है। पानीपत विजिलेंस टीम ने भी एक रिश्वतखोर कर्मचारी को काबू किया है। 6 हजार रुपए रिश्वत के साथ बिजली निगम के एएफएम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी एएफएम ने बिजली चोरी का जुर्माना माफ करने की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी। मामले की शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी के खिलाफ जाल बिछाकर उसे 6 हजार रुपए की घूस के साथ रंगे हाथ काबू कर लिया। आरोपी एएफएम की पहचान गांव आदियाना के रहने वाले महेंद्र के रूप में हुई है। फिलहाल विजिलेंस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)